-
Advertisement
नेगेटिव हुए 6 कोरोना पीड़ित बद्दी से Una होंगे शिफ्ट, रहेंगे निगरानी में
ऊना। जिला ऊना (Una) में बद्दी स्थित कोविड अस्पताल भेजे गए 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नेगेटिव होने के बाद अब उन्हें बद्दी से ऊना में शिफ्ट किया जा रहा है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि बद्दी से लाने के बाद इन्हें स्वास्थ्य विभाग की ही निगरानी में जिला ऊना के एक इंस्टीट्यूट क्वारंटाइन में रखा जाएगा। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला ऊना के 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बद्दी के कोविड अस्पताल में रखा गया था और इस दौरान इनमें से 6 पीड़ित दो बार प्रोटोकॉल टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं। डीसी ऊना ने कहा कि नेगेटिव हुए 6 लोगों को ऊना में ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा और इंस्टीट्यूट क्वारंटाइन के दौरान स्वास्थ्य विभाग इनपर निगरानी रखेगा। डीसी ऊना ने कहा कि इंस्टीट्यूट क्वारंटाइन के दौरान अगर किसी में भी फिर से कोई लक्षण पाए जाते है तो इनके दोबारा टेस्ट करवाए जाएंगे। अगर यह बिलकुल ठीक रहते हैं तो इन्हें वापस घरों को भेज दिया जाएगा।