-
Advertisement
बिंदल सहित BJP प्रदेश पदाधिकारियों की जयराम के साथ हुई बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
शिमला। बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर से आज बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में कोरोना महामारी से निपटने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों पर संतोष जताते हुए सीएम जयराम ठाकुर को बधाई दी। बीजेपी ने कहा कि हिमाचल में लॉकडाउन (Lockdown), कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की अनुपालना के कारण आज हिमाचल के लोग अपने आपको अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: डॉ राजेश शर्मा ने World Book Day पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना की जंग में फेस कवर, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग कारगर हथियार की तरह इस्तेमाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ पार्टी पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के मार्गदर्शन में प्रदेश में अभी तक 9,68,245, फेस बनाकर वितरित किए गए हैं।
डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में फसल की कटाई के कार्य को गति प्रदान करने के लिए प्रबंधों और प्रयासों को और तीव्र किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुरूप खेतीबाड़ी और फसल कटाई के कार्य को किसी भी प्रकार की बाधा से मुक्त रखने का प्रावधान किया गया है।