-
Advertisement
Maharashtra के पालघर में दो संतों की हत्या के आरोपियों को मांगी कठोर सजा
ऊना/सुंदरनगर। महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की हत्या (Murder) पर श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां के संस्थापक राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने खेद जताया है। उन्होंने कहा कि ये घटना दुखदाई है और जिस प्रकार से लोगों का बेरहम चेहरा सामने आया है, ये अपने आप में निंदनीय है। बाबा बाल ने कहा कि पुलिस (Police) के संरक्षण में संतों पर हमला (Attack) होना विचलित करता है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने मुझे व्यथित किया है। ऐसी निर्मम हत्या पर केंद्र व प्रदेश सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फंसे हिमाचली घर वापसी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन पास को Apply
वहीं, महाराष्ट्र में दो संतों व एक गाड़ी चालक (driver) की पीट-पीटकर हत्या मामले में और पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर हिमाचल प्रदेश के विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि देश में संतों की हत्या करना गलत है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोटना अत्यंत दुखद है। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के प्रांतध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर (Palghar of Maharashtra) में जिस प्रकार से जूना अखाड़े के संतों की हत्या की विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश घोर निंदा करती है। उन्होंने मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर सजा देने की अपील केंद्र सरकार से की है।