-
Advertisement
Jai Ram ने रमजान महीने की दी शुभकामनाएं, घर में नमाज अदा करने का आग्रह
शिमला/ऊना। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने प्रदेश के लोगों विशेषकर मुस्लिम समुदाय को रमजान का महीना शुरू होने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह महीना समाज में सौहार्द, खुशहाली तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा देगा। सीएम ने अपने संदेश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दृष्टिगत मुस्लिम समुदाय से घर पर ही नमाज अदा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है तथा यह ईश्वर तथा मानवता के प्रति सच्ची सेवा है।
यह भी पढ़ें: बेखौफ माफिया: Kullu में वन कर्मियों पर पत्थरों से हमला, जब्त स्लीपर भी जलाए
डीसी ऊना (DC Una) ऊना संदीप कुमार ने रमजान का पवित्र महीने शुरू होने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के सभी व्यक्तियों से अपील की है कि वह अपने घर पर रहकर ही नमाज अदा करें और अन्य रीति-रिवाज भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर घर पर ही निभाएं। डीसी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किसी भी तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन तथा भीड़ जमा करने पर पूर्ण पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए और कोई भी धार्मिक स्थल पर जमा होने के लिए घरों से बाहर ना निकले।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के Facebook Page में छाईं बरोट स्कूल की प्रवक्ता निशा ठाकुर
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऊना को पहले भी समाज के सभी वर्गों को पूरा सहयोग मिलता रहा है और आशा है कि आगे भी सभी वर्ग पूर्ण सहयोग देंगे। कानूनी पाबंदियों का पालन करना सभी के हित में है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में बनाए गए बफर क्वारंटाइन सेंटर में अन्य प्रदेशों के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग मेहमान बनकर रह रहे हैं और रमजान को देखते हुए उनके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इनको नमाज के लिए विशेष जगह मुहैया करवाई गई है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। इसके साथ-साथ इनके विशेष खाने का भी प्रावधान किया जाएगा।