-
Advertisement
Curfew के बीच ट्यूब में छिपाकर ले जा रहा था कच्ची शराब, धरा
पांवटा साहिब। पुरुवाला पुलिस ने एक व्यकि को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और कर्फ्यू (Curfew) आदेशों के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक उपमंडल के पुरुवाला क्षेत्र में रजबन पुलिस ने सुभाष चंद निवासी आदर्श कॉलोनी राजबन के कब्जे से 23 लीटर कच्ची शराब बरामद की। रजबन पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई।
यह भी पढ़ें: कोरोना राहतः भोटा में भर्ती Una के दो मरीजों की पहली रिपोर्ट हुई नेगेटिव
पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुभाष चंद कच्ची शराब बेचने का धंधा करता है। इस पर राजबन चौकी के इंचार्ज एएसआई रवि कुमार की टीम ने गिरि बस्ती में सुभाष को एक बोरे के अंदर ट्यूब में कच्ची शराब लाते धर दबोचा। ट्यूब में 23 लीटर कच्ची शराब पाई गई। इस पर आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।