-
Advertisement
अब ‘कोरोना भूत’ लोगों को COVID-19 बारे करेगा जागरूक, धर्मशाला से शुरूआत
धर्मशाला। कोरोना महामारी को लेकर लोगों के मन में फैली भ्रांतियों और संक्रमण को रोकने के लिए अब “कोरोना भूत” (Corona Bhoot) लोगों को जागरूक करेगा। यह जानकारी आज धर्मशाला (Dharamshala) के विधायक (MLA) विशाल नैहरियां ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस बारे विभिन्न भ्रांतियों और संक्रमण रोकने के लिए बरती जा सकने वाली सावधानियों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक अलग अंदाज में भूतनुमा वेशभूषा में पुरूषोतम नामक एक कलाकार को लगाया है। इस कार्य में चंद्र भारद्वाज उनका साथ देंगे। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू (Curfew) ढील के दौरान प्रतिदिन यह कोरोना भूत क्षेत्र के लोगों कोविड-19 के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि इस जागरुकता अभियान के लिए उपमंडलाधिकारी धर्मशाला हरीश गज्जू से अनुमति ली गई है।
यह भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से Himachal आने वालों को आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा जरूरी
विधायक ने बताया कि यह “कोरोना भूत” धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के कोतवाली, कचहरी, दाड़ी, योल, फतेहपुर, चैतडु, बगली, गगल, टंग व बड़ोई इत्यादि में शीघ्र ही लोगों को दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) किया हुआ है, इसके बावजूद कुछ लोग अब भी इस बात को समझ नहीं पा रहे कि लॉकडाऊन नागरिकों को संक्रमण से बचाने के लिए ही लगाया गया है, इसीलिए अब कोरोना भूत को जागरुकता फैलाने के लिये लगाया गया है। विशाल नैहरिया ने सभी से अपील की कि बिना वजह अपने घर से ना निकलें और लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें, कर्फ्यू ढील के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगा कर रखें।