-
Advertisement
AC के यूज से बचें, चलाना हो तो इतना रखें तापमान-सीनियर सिटीजन को भी सलाह
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (SR Mardi) ने कहा कि अगर घर या ऑफिस में एसी (AC) चलाना चाहते हैं तो तापमान 24 से 30 डिग्री तक रखें। साथ ही कमरे में सही तरीके से वेंटिलेशन हो। इसके अलावा ह्यूमिडिटी 40 से 70 फीसदी होनी चाहिए। इसके लिए लोग कमरे में वर्तन में पानी रख सकते हैं। जहां तक हो सके एसी के यूज से बचें। यहां जारी एक वीडियो संदेश में डीजीपी ने कहा कि मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए सुबह साढ़े पांच से 7 बजे तक का समय दिया गया है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को मेडिकल सलाह दी गई है, वह ही मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकलें। बाकी सीनियर सिटीजन अगर घर में ही रहें तो उचित होगा।
यह भी पढ़ें: Kangra अस्पताल में इलाज करवाने आई महिला की मौत, कोरोना जांच को लिए सैंपल
उन्होंने कहा कि जिन लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है उन्हें भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि पॉजिटिव मामले नेगेटिव होने के बाद पॉजिटिव हो रहे हैं। साथ ही क्वारंटाइन (Quarantine) में रखे नेगेटिव लोग भी बाद में पॉजिटिव हो रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि इस वक्त बच्चों के लिए पढ़ाई करने का सुनहरा मौका है। इस समय और मौके को खोना नहीं चाहिए। जो छात्र 12वीं कक्षा पढ़ते हैं उनके लिए सुनहरी मौका माना जा सकता है। बच्चे ड्रग्स, शराब और सिगरेट आदि से दूर रहें। डीजीपी ने कहा कि जिला के अंदर आवागमन के लिए एसडीएम पास जारी करंेगे। साथ ही जो लोग हिमाचल (Himachal) के बाहर हैं वह संबंधित डीसी से ईपास ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना को लेकर स्थिति ठीक है। पिछले कल भी दो लोग भी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अभी अस्पताल में 13 कोरोना पॉजिटिव हैं और 22 डिस्चार्ज हो चुके हैं। हिमाचल में स्थिति संतोषजनक है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। एक दिन में करीब 2 हजार मामले सामने आए हैं। इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है।