-
Advertisement
घर वापसी के लिए Himachal के प्रवेश द्वार पर लगी कतारें, पास मान्य होने के बाद दी जा रही एंट्री
ऊना। लॉकडाउन( Lockdown)के दौरान प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश की सीमाओं पर पास मान्य होने के बाद विभिन्न स्थानों पर फंसे हिमाचलियों में घर लौटने का सिलसिला तेज हो गया है। जिसके चलते प्रवेश द्धार मैहतपुर ( Mahatpur) में सुबह से ही लोगों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन में व्यवस्थाएं बनाने के लिए पुलिस कर्मी जुटे रहे। वहीं सभी की चिकित्सीय जांच ( Medical checkup)के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें डटी रही और प्रवेश करने वालों की थर्मल स्केनिंग की गई। करीब पूरा दिन लोगों की आवाजाही प्रवेश द्वार पर होती रही। एक माह से अपनी घर वापसी का इंतजार कर रहे हिमाचली खुश दिखें कि सरकार व प्रशासन ने पास की व्यवस्था कर उन्हें घर तक पहुंचने का रास्ता दे दिया है।
यह भी पढ़ें: Kangra अस्पताल में इलाज करवाने आई महिला की मौत, कोरोना जांच को लिए सैंपल
वहीं मैहतपुर चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार ने बताया कि डीसी द्वारा जारी पास लेकर आने वालो को प्रवेश दिया जा रहा है और बॉर्डर पर इनका मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के निवासियों को बॉर्डर पर ही 149 सीआरपीसी का नोटिस देकर होम क्वांरटाइन के निर्देश दे रही है, जबकि अन्य जिलों के निवासियों को उनकी सीमाओं पर ये निर्देश दिए जाएंगे। वहीं बिना पास आने वालो को बफर क्वारंटीन सेंटर में भेजा जा रहा है।