-
Advertisement
Dr. Rajesh Sharma ने प्रदेशवासियों को अक्षय-तृतीया पर दी शुभकामनाएं
कांगड़ा। निजी क्षेत्र में हेल्थ सेक्टर के तहत हिमाचल के सबसे बड़े सेवा प्रदाता श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा (Shree Balaji Hospital, Kangra) के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा ने प्रदेशवासियों को अक्षय-तृतीया त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। डॉ राजेश ने कहा है कि यह त्योहार आशा, खुशहाली, उल्लास और सफलता का प्रतीक है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अक्षय हमें इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने की हिम्मत प्रदान करे।
यह भी पढ़ें: Curfew ढील में खुलने वाली दुकानों में 50 फीसदी कर्मचारी ही कर सकेंगे काम
उन्होंने कहा कि आज महान दार्शनिक और समाज सुधारक भगवान बसवेश्वर की जयंती भी है। उन्होंने कहा कि हमें उनकी शिक्षाओं का भी पालन करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से लडने के लिए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने का भी सबसे आग्रह किया है। डाॅ राजेश (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि यह समय नए परिवर्तनों की शुरूआत का है तथा अपनी आदतें बदलकर हम शीघ्र ही इस संकट की घड़ी से अवश्य बाहर निकलेंगे।