-
Advertisement
बाहरी राज्यों में फंसे Una जिला के व्यक्ति इन मोबाइल पर करें संपर्क
ऊना। कोरोना लॉकडाउन (Corona lockdown) के चलते देश के अन्य राज्यों में फंसे ऊना (Una) जिला के विद्यार्थी तथा अन्य व्यक्ति वापसी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप दयाल से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्य के लिए कुलदीप दयाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी ऊना (DC Una) संदीप कुमार ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे व्यक्ति कुलदीप दयाल के मोबाइल नंबर 94181-92075 तथा कार्यालय लैंडलाइन नंबर- 01975-225538 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags