-
Advertisement
राहत की बातः Himachal के सात जिलों में कोरोना जीरो, 5 में बचे एक्टिव मामले
शिमला। कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी में हिमाचल के लिए राहत भरी खबर है। वर्तमान में हिमाचल (Himachal) के सात जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं है। इसमें बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल स्पीति, मंडी, शिमला और सोलन जिले शामिल हैं। हालांकि सोलन जिला में 9 मामले सामने आए थे। इसमें से चार हिमाचल के बाहर चले गए हैं और बाकी पांच मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह सोलन (Solan) में वर्तमान में एक भी एक्टिव मामला नहीं है। चंबा में दो, हमीरपुर में दो, कांगड़ा में एक, सिरमौर में एक और ऊना जिला में चार एक्टिव मामले हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के 40 मामले सामने आए हैं। इसमें से 25 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। चार लोग हिमाचल के बाहर चले गए हैं। कांगड़ा जिला में एक मौत हुई है। हिमाचल में अभी कोरोना के 10 एक्टिव मामले हैं।
यह भी पढ़ें: DC बोले- बाहरी राज्य से Kangra आने को ऑनलाइन बनवाए यात्रा परमिट
दूसरी तरफ पिछले चार दिन से अभी तक कोरोना पॉजिटिव का नया मामल सामने नहीं आया है। 23 अप्रैल को सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था। पिछले तीन दिन में 921 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं पिछले कल तक अब तक 4901 सैंपल चेक किए जा चुके हैं। इसमें 40 ही पॉजिटिव पाए गए हैं। बाकी सभी नेगेटिव रहे हैं। 9538 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है। इसमें 5786 28 दिन निगरानी अवधि पूरी कर चुके हैं। 3752 लोग निगरानी में हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group