-
Advertisement
Una: कोटा से लौटे 55 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आई, जानने के लिए पढ़ें खबर
ऊना/कांगड़ा। जिला ऊना और कांगड़ा के लिए कोरोना (Corona) को लेकर अभी तक राहत की खबर है। ऊना (Una) से जांच के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा भेजे 58 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राजस्थान कोटा (Kota) से हिमाचल लौटे 55 छात्र भी नेगेटिव (Negative) पाए गए हैं। पिछले कल कोटा से ऊना पहुंचने पर इन 55 छात्रों के सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज आ गई सीएमओ ऊना (CMO Una) डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 58 सैंपल में कोटा से लाए गए हिमाचली छात्र भी शामिल हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अब उनके घरों तक पहुंचाने का फैसला जिला प्रशासन लेगा। तीन फ्लू जैसे लक्षणों के मरीज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती हैं, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। सीएमओ ने कहा कि 18 अप्रैल के बाद जिला ऊना में कोई भी कोरोना पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Jai Ram के निर्देशः अधिक पास जारी ना करें DC, ताकि प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर ना हो भीड़
उधर, जिला कांगड़ा के कुल 16 नमूनों में से 10 की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। 6 की रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दें कि जिला ऊना में सर्वाधिक 16 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 ठीक हो चुके हैं। अभी 4 एक्टिव मामले हैं। पिछले काफी दिन से ऊना में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, कांगड़ा जिला में पांच मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है। एक मरीज टांडा (Tanda) में भर्ती है। कांगड़ा (Kangra) जिला में पिछले 12 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। कांगड़ा जिला में 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था। जालंधर से कांगड़ा पहुंचा जवाली उपमंडल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव रहा था।