-
Advertisement
Xiaomi ने पेश किया MIUI 12, इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा अपडेट, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना नए वर्जन का मोबाइल ओएस MIUI 12 पेश कर दिया है। कंपनी ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आधारित अपने नए यूआई को चीन में Mi 10 Youth Edition 5G की लॉन्चिंग के दौरान जारी किया है। MIUI 12 कंपनी के पुराने कस्टम मोबाइल ओएस MIUI 11 को रिप्लेस करेगा। नए स्किन में कंपनी ने कुछ विजुअल बदलाव भी किए हैं और साथ ही सिस्टम चेंज भी हैं। कई नए फीचर्स जुड़े हैं और प्राइवेसी से जुड़े ऑप्शन्स भी ऐड किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के निकट न लगाएं ये पौधे
यहां जानें टॉप फीचर्स
Key UI- नए अपडेट के बाद आपको सेटिंग्स का इंटरफेस बदला हुआ नजर आएगा। एप के बंद होने के दौरान बैकग्राउंड रियल टाइम में ब्लर होगा। इसके अलावा एप क्लोजिंग के लिए कई तरह के एनिमेशन भी मिलेंगे।
Dark Mode 2.0- शाओमी ने सिस्टम वाइड डार्क मोड तो पहले ही जारी किया, लेकिन अब MIUI 12 के साथ डार्क 2.0 जारी किया गया है। नए अपडेट में डार्क को पढ़ने लायक बनाया गया है। इसमें फॉन्ट साइज और कॉन्ट्रास्ट अपने आप एडजस्ट होंगे।
Global Free Window- MIUI 12 के साथ आप छोटी विंडो में भी मैसेज और व्हाट्सएप का रिप्लाई कर पाएंगे। इसका फायदा कॉलिंग और गेमिंग के दौरान आपको मिलेगा। यह फीचर फोन में मौजूद सभी एप्स के साथ काम करेगा।
Mi Health- एमआई हेल्थ एप पिछले साल पहली बार MIUI के डेवलपर बीटा रोम में देखने को मिला था लेकिन अब कंपनी ने इसे MIUI 12 के साथ आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। फोन में एमआई हेल्थ एप यूजर्स के स्टेप्स, स्लीप और एक्सरसाइज को ट्रैक करेगा।
Privacy- नए अपडेट में प्राइवेसी को लेकर भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं। एपल और ओप्पो की फोन की तरह आप शाओमी के फोन में भी वर्चुअल आईडी बना सकेंगे। इसके अलावा एप के साथ डाटा शेयरिंग को लेकर भी यूजर्स को कई तरह के कंट्रोल दिए गए हैं।
इन स्मार्टफोन्स के लिए MIUI 12 कन्फर्म
– Mi 10 Pro
– Mi 10
– Mi 9 Pro 5G
– Mi 9
– Mi 9 SE
– MI 8 Screen Fingerprint Edition
– Mi 8 Youth Edition
– Mi 8 Explorer Edition
– Mi 8 SE
– Mi 8
– Mi 6
– Mi 6X
– Mi CC9 Pro
– Mi CC9
– Mi CC9 Meitu Custom Edition
– Mi MIX 3
– Mi MIX 2s
– Mi MIX 2
– Mi Note 3
– Mi Max 3