-
Advertisement
Nurpur के किसान यहां बेच सकेंगे गेहूं, खरीद केंद्र खुला-1925 रुपए मिलेंगे दाम
नूरपुर। उपमंडल नूरपुर के किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने भलेटा पंचायत के गुज्जर का तालाब स्थित एफसीआई (FCI) के गोदाम में गेहूं (Wheat) का खरीद केंद्र खोल दिया है। क्षेत्रीय किसान अपनी गेहूं की फसल को यहां बेच सकेंगे। सरकार ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। यदि सरकार द्वारा तय मूल्य से कम मूल्य किसानों को बाजार में मिलता है तो किसान अपनी फसल एफसीआई के उक्त केंद्र में बेच सकते हैं। कृषि विभाग अनुसार किसानों की गेहूं को छानने के लिए झरना ग्रेड, खाली बोरियां और मजदूरों का प्रावधान भी एफसीआई ही करवाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई Taxi कारोबारियों की चिंता, एक साल तक कारोबार में गिरावट का अनुमान
फसल के एवज में मिलने वाली राशि का भुगतान एफसीआई किसान के बैंक खातों के माध्यम से करेगा, जिसके लिए किसानों को उक्त खरीद केंद्र पर एक आधार कार्ड और बैंक खाते की प्रतिलिपि के साथ एक फार्म भरना होगा, उसके बाद किसानों की फसल के खरीद मूल्य की सारी राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा होगी। संबंधित विभाग ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अच्छी और साफ सुथरी गेहूं लेकर उक्त खरीद में अपनी गेहूं की फसल बेचने का लाभ उठाएं। उपनिदेशक पालमपुर एसके धीमान ने कहा कि उपमंडल नूरपुर के गुज्जर का तालाब स्थित एफसीआई गोदाम में गेहूं की फसल का खरीद केंद्र खोला गया है, जिसमें किसान अपनी गेहूं बेच सकते हैं। इस बार सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।