-
Advertisement
दुनिया से Coronavirus के खात्मे का दिन तय, भारत से कब लेगा विदा पढ़ें, ये रपट
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में त्राहि-त्राहि मचा रखी है। इस संक्रमण के चलते अब तक दो लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। उस पर आधी से ज्यादा आबादी घरों में बंद होकर रह गई है। हालांकि, इस सबके बीच कुछ देशों में लॉकडाउन में ढील भी दी जा रही हैए लेकिन लोगों के दिलो-दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कोरोना से कब मुक्ति कब मिलेगी। सभी यही सोच रहे हैं कि हम पहले जैसी जिंदगी फिर से कब जी पाएंगे, इन्हीं सवालों के बीच में सिंगापुर से एक सुकून देने वाली खबर आई है।
यह भी पढ़ें: दुनिया में मिलिटरी खर्चे के मामले में भारत-चीन पहली बार Top-3 में; सबसे आगे US
सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (Singapore University of Technology and Design) के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए बताया कि दुनिया से कोरोना वायरस का अंत कब होगा। इस आकलन के मुताबिक, दुनिया के सभी देशों से कोरोना का अंत 9 दिसंबर, 2020 तक हो जाएगा। अमेरिका में 27 अगस्त तक खत्म होने का अनुमान लगाया गया है। इसी तरह स्पेन में 7 अगस्त तक और इटली में 25 अगस्त तक पूरी तरह से कोरोना समाप्त हो जाएगा, जबकि भारत से यह पूरी तरह 26 जुलाई तक खत्म हो जाएगा। इसलिए भारतीयों के लिए कम से कम ये सुकून देने वाली खबर है कि वह जुलाई के बाद सामान्य जीवन जीना शुरू कर देंगे।