-
Advertisement
दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं करवा रहा था अनुपालना, पुलिस ने सील की Shop
नाहन। विधानसभा क्षेत्र नाहन के सैनवाला में एक दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की अनुपालना ना कराना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है। अब दुकान खोलने के लिए दुकान मालिक को डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) से लिखित अनुमति लेनी होगी। जानकारी मुताबिक नाहन तहसील के सैनवाला क्षेत्र में आज सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना ना करने पर पुलिस ने एक दुकान को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Second Saturday की छुट्टी पर चल सकती है कैंची-क्या बोले शिक्षा मंत्री जानिए
दुकान के मालिक दीपक चौहान द्वारा मंगलवार को सैनवाला के ग्राम बोगरिया में उनकी फल और सब्जी की दुकान में उपस्थित ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना नहीं कराई जा रही थी, जो जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन था। लिहाजा, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। दुकानदार को पुनः दुकान चलाने के लिए अब डीसी सिरमौर से लिखित में अनुमति प्राप्त करनी होगीए तब तक दुकान बंद ही रहेगी।