-
Advertisement
होटल एसोसिएशन ने CM से मुलाकात कर बिजली-पानी बिल और Tax में छूट की उठाई मांग
शिमला। कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा पर्यटन व्यवसाय (Tourism business) प्रभावित हुआ है। जिसके चलते बुधवार को शिमला होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम ठाकुर से मिला और अपना पक्ष रखा। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम ठाकुर से बिजली बिल, पानी के बिल और अन्य तरह के टैक्स में छूट देने की मांग उठाई। इसके अलावा बार रेस्टोरेंट की इस साल की फीस अगले वित्त वर्ष में एडजेस्ट करने की भी मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम के सामने कारोबार को लेकर आ रही परेशानियों और आगे कैसे होटल और पर्यटन इंडस्ट्री को जिंदा रखा जा सकता है को लेकर अपने सुझाव भी दिए।
यह भी पढ़ें: Breaking: चिड़गांव अग्निकांड, 7 घर व देवता का भंडार जले, एक व्यक्ति लापता
होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना माहामारी के चलते होटल और टूरिज्म कारोबार अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बावजूद इसके होटल कारोबारी अपने कर्मचारियों को वेतन और सभी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि होटल कारोबार पहली बार इतनी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है की इसके करीब एक साल तक पटरी पर आने की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में होटल और पर्यटन कारोबार से जुड़े हजारों लाखों लोगों को सरकार से सहयोग और समर्थन की उम्मीद है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और समझा। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलया है कि सरकार पूरी गंभीरता से होटल कारोबारियों की समस्याओं को लेकर कोई रास्ता निकालेगी और हर संभव सहयोग करेगी।