-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मंगलवार से जारी Encounter में मार गिराए गए कुल 3 आतंकी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में मंगलवार से जारी मुठभेड़ (Shopian Encounter) में सुरक्षाबलों ने बुधवार दोपहर तक 3 अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ, आर्मी व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। इससे पहले, कुलगाम में 27 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों और 25 अप्रैल को अवंतीपोरा में 2 आतंकवादियों को ढेर किया था। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मेलहोरा इलाके में बुधवार को फिर से हुई गोलीबारी में सेना के मेजर घायल हो गए हैं। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़ें: मंदिर परिसर में सो रहे थे दो साधु, धारदार हथियार से वार कर ले ली जान
जानकारी के अनुसार, शोपियां जिले जैनपोरा के मेलहोरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना की 55 आरआर की संयुक्त टीम ने मेलहोरा को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की तरफ बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। कश्मीर में पिछले 11 दिनों में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई है। इसमें में अबतक 15 आतंकी मारे जा चुके हैं और एक को गिरफ्तार भी किया गया है। इस दौरान, तीन जवान शहीद और तीन घायल हुए।