-
Advertisement
108 MP भी हुआ पुराना, अब 150 और 250 MP वाला कैमरा लाने की तैयारी में Samsung
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनियों में पिक्सल वॉर तो हमेशा से चलती आई है। शाओमी ने अपने बजट फोन रेडमी नोट 7 से 48 MP कैमरा दिया था जिसके बाद इंडस्ट्री में ये सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद 64 MP के स्मार्टफोन भी बाजार में नजर आए। इसके बाद मार्केट में 108 MP कैमरा का ट्रेंड शुरू हुआ। कई स्मार्टफोन ब्रैंड 108 MP कैमरा के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं। अब खबर आ रही है कि सैमसंग कंपनी 250 MP कैमरा लाने की तैयारी कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
सैमसंग 250 MP ISOCELL इमेज सेंसर मौजूदा सेंसर्स से एक इंच बड़ा हो सकता है कि जिससे स्मार्टफोन में कैमरा बंप भी पहले से ज्यादा होगा। 64 MP और 108 MP कैमरा सेंसर्स का साइज 1/1।72 और 1/1।33 इंच होता है। सैमसंग के 150 MP कैमरा के बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब सैमसंग ने इस सेंसर जुड़े रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही इसका मास प्रॉडक्शन शुरू कर दिया जाएगा।