-
Advertisement
Chamba में बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर Geotagging से रखी जा रही नजर
चंबा। पास सुविधा मिलने के बाद से बाहरी राज्यों से लोग हिमाचल लौट रहे हैं। इसी कड़ी में चंबा जिला में 4986 लोग पहुंचे हैं जिन्हें होम क्वारंटाइन (Home quarantine) किया गया है। ये लोग घर से कहीं बाहर ना निकले इसके लिए इन पर जियो टैगिंग (Geo-tagging) से नजर रखी जा रही है। जिले की 283 पंचायतों में 4864, नगर परिषद व नगर पंचायत में 122 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इनकी निगरानी पंचायत, विकास खंड व जिलास्तर पर जियो टैगिंग से की जा रही है। निगरानी के लिए पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां भी गठित की गई हैं और इसके लिए पंचायत प्रधानों को इनका नोडल अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः आज जांचे 386 सैंपल में 380 नेगेटिव, कहां कितने-जानिए
वार्ड सदस्य, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव व पंचायत सहायक समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। समिति की ओर से होम क्वारंटाइन व्यक्ति की मोबाइल एप लोकेशन ऑन कर फोटो खींचकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाती है। जियो टैग योजना के माध्यम से होम क्वारंटाइन किए सभी लोगों की जानकारी हर अधिकारी प्राप्त कर सकेगा और किसी को कोई शिकायत हो तो वह तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दे सकेगा।
जियो टैग का मतलब है क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति यानी कौन सा व्यक्ति कितनी ऊंचाई और कितनी दूरी पर है। जियो टैग से यह भी साफ होगा कि किस व्यक्ति की क्या स्थिति है। कौन से स्थान पर किस व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसकी भी जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से मौजूद रहेगी। डीसी चंबा विवेक भाटिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला प्रशासन जियो टैगिंग से बाहरी राज्यों व जिलों से आए 4986 होम क्वारंटाइन किए किए गए लोगों की निगरानी कर रहा है। पंचायत, विकास खंड व जिलास्तर पर इन पर नजर रखी जा रही है