-
Advertisement
छात्रों के लिए ‘रामायण से नेतृत्व की सीख’ विषय पर वेबिनार आयोजित करेगा JNU
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू, दिल्ली) अपने छात्रों व संकाय सदस्यों के लिए 2 और 3 मई को शाम 04:00-06:00 के बीच ‘रामायण से नेतृत्व की सीख’ (Leadership lessons from Ramayana) विषय पर ऑनलाइन सेमिनार (वेबिनार) (webinar) आयोजित कराएगा। जेएनयू वीसी द्वारा जारी पोस्टर के अनुसार, यह ऑनलाइन सेशन स्कूल ऑफ संस्कृत ऐंड इंडिक स्टडीज़ और स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर ऐंड कल्चर स्टडी के संकाय सदस्यों द्वारा कराया जाएगा। इवेंट के पोस्टर में लिखा है, ‘नेतृत्व का पाठ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम पर रामायण स्कूल प्रायोजित कराएगा।’
JNU to organise 'Leadership Lessons From Ramayana' session, says VC Mamidala Jagadesh Kumar https://t.co/7dOHPBRNlh
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 28, 2020
रामायण स्कूल को ‘कॉलेज, स्कूल और कॉर्पोरेट्स तक रामायण ले जाने की पहल’ बताया गया है। ऐसा वर्कशॉप और क्विज आयोजित करके किया जाएगा। ट्विटर पर वेबिनार के बारे में ऐलान करते हुए JNU के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि 1948 में महात्मा गांधी ने भगवान राम के बारे में कहा था, ‘वो अकेले ही महान हैं। उनसे महान कोई नहीं। वो कालनिरपेक्ष, निराकार, बेदाग हैं। मेरे राम ऐसे हैं। वो अकेले मेरे भगवान और मालिक हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि JNU में रामायण पर वेबिनार क्यों है। लॉकडाउन के दौरान हमने COVID-19 से संबंधित काफी वेबिनार किए हैं। ये इन्हीं वेबिनार की सीरीज का हिस्सा है। कुलपति ने फिर से महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें कोई वजह समझ नहीं आती, जिससे वेबिनार का कोई विरोध कर सके।