-
Advertisement
PHC में तैनात डॉक्टर से अभद्र व्यवहार, महिला और उसके पति पर केस दर्ज
ऊना। जिला के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र (PHC) चुरुडू में तैनात महिला चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला चिकित्सक ने दियाड़ा की एक महिला पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला चिकित्सक ने उसके पति पर भी वहां मौजूद होने के बावजूद उसे रोकने की बजाय उसकी खिल्ली उड़ाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: कच्ची शराब और हेरोइन के साथ Sirmaur के चार युवक गिरफ्तार, दो सोलन में धरे
इस घटना से खिन्न महिला चिकित्सक का कहना है कि कोविड-19 के चलते स्थिति पहले ही तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में एक महिला के अभद्र व्यवहार ने उसे गहरी मानसिक ठेस पहुंचाई है। उक्त चिकित्सक ने इस बाबत एसपी ऊना, डीएसपी अंब, बीएमओ (BMO) अंब व थाना प्रभारी अंब के पास दी लिखित शिकायत में आरोपित महिला व उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
उधर, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक की शिकायत के आधार पर आरोपी महिला सहित उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।