-
Advertisement
Curfew के बीच कांगड़ा वासियों की राहत बढ़ी: मोबाइल रिपेयर शॉप व बुक स्टोर पर बड़ा फैसला
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर पर लगाम लगाने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बीच कांगड़ा वासियों को कर्फ्यू (Curfew) के दौरान लोगों को मिल रही राहत के संबंध में प्रशासन की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत कांगड़ा जिले में मोबाइल रिपेयर और किताबों की दुकानें पूरे हफ्ते खुली रहेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि प्रशासन द्वारा यही फैसला कांगड़ा वासियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। लोग इस दौरान तय नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें: ट्रक क्लीनर के कोरोना पॉजिटिव आने पर Sirmaur प्रशासन अलर्ट, 9 के लिए सैंपल
गौरतलब है कि इससे पहले कर्फ्यू में ढील के दौरान सिर्फ सोमवार और गुरूवार को ही मोबाइल रिपेयर (Mobile Repair Shops) और किताबों की दुकानें (Book Stores) खोलने का आदेश था। जिसके बाद अब जाकर इसे पूरे हफ्ते के लिए कर दिया गया है। बता दें कि पिछले कल जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में राहत के दौरान दुकान खोलने वालों के लिए भी एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत कर्फ्यू में राहत के दौरान दुकान लगाने वाले कर्मचारियों को पैदल ही अपनी दुकानों तक जाने के लिए कहा गया था। प्रशासन द्वारा यह फैसला कर्फ्यू में ढील के दौरान सड़कों पर वाहनों की अधिक आवाजाही को देखकर लिया गया था।