-
Advertisement
बर्फबारी से Rohtang पर थमे वाहनों के पहिए, प्रशासन ने बंद की आवाजाही
हिमाचल अभी अभी। कोरोना संकट के बीच मौसम ने भी रविवार को अपने तेवर दिखा ही दिए । प्रदेश के कई इलाकों में रविवार सुबह तेज बारिश हुई। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो लाहुल स्पीति के रोहतांग दर्रा पर आधा फीट ताजा बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा( Rohtang Pass) पर ताजा बर्फबारी( Snowfall) के कारण प्रशासन ने कुल्लू से लाहुल स्पीति जाने वाले वाहनों को मढ़ी से वापस भेजा है। वहीं दूसरी तरफ जनजातीय जिला लाहुल- स्पीति से कुल्लू आने वाले वाहनों को कोखसर में रोका गया है। बर्फबारी के चलते एक बार फिर रोहतांग दर्रा पर आवाजाही बंद हो गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब पांच घंटे कर्फ्यू में ढील, ढाबे भी खुलेंगे- नहीं खुलेंगी Barber Shop
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में भारी बारिश ,बर्फबारी ,ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया था, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने भी लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। अचानक मौसम के खराब होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो गई है और ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है। किसानों-बागवानों के लिए बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। प्रदेश के निचले इलाकों में गेहूं की कटाई का कार्य प्रभावित हुआ है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि अचानक मौसम खराब होने के चलते रोहतांग दर्रा पर भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते प्रशासन ने लाहुल स्पीति जाने वाले सभी वाहनों को मढ़ी से वापस अपने स्थानों को जाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रा पर भारी बर्फबारी के चलते फ़िलहाल वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोहतांग दर्रा को फ़िलहाल आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से लोगों को यह निर्देश दिए गए हैं कि खराब मौसम के चलते लोग रोहतांग दर्रा पार ना करें।