-
Advertisement
अब Free के दिन गए, फेसबुक लाइव देखने के लिए देने होंगे पैसे
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर जबसे लाइव वीडियो का ऑप्शन आया है लोगों ने इसका जमकर फायदा उठाया है। लेकिन अब लाइव वीडियो (Live video) देखने के लिए यूजर्स को पेमेंट करनी होगी। कंपनी कोरोना वायरस महामारी के दौरान परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े लोगों की मदद के लिए ऐसा कर रही है। फेसबुक पर आए नए फीचर की मदद से यूजर्स लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू करने से पहले तय कर पाएंगे कि वे अपने लाइव वीडियो को फ्री (Free) रखना चाहते हैं या फिर इसे एक्सेस करने वालों को कोई फीस चार्ज करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : Air India ने चीन जाने वाली Flight पर लगाई तीन महीने की रोक
फेसबुक पर यह फीचर ऐसे परफॉर्मर्स की मदद करने के लिए लाया गया है जो लॉकडाउन की वजह से घरों में हैं और कहीं परफॉर्म नहीं कर पा रहे। ऐसे लोगों में म्यूजीशियंस, कमीडियन्स, पर्सनल ट्रेनर और स्पीकर्स जैसे लोग शामिल हैं। यह टूल उनकी भी मदद करेगा जो विडियो स्ट्रीम्स की मदद से किसी चैरिटी के लिए फंड जुटाना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स अपने लाइव स्ट्रीम में डोनेट बटन भी ऐड कर सकेंगे।
डोनेट ऑप्शन से जुटाई गई 100 प्रतिशत रकम को फेसबुक सीधे नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के अकाउंट में भेज देगा और इसका जरा सा हिस्सा भी नहीं लेगा। फेसबुक अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को पहले से बेहतर बनाना चाहता है, इसलिए कई छोटे बदलाव किए जा रहे हैं। कोई लाइव वीडियो एक्सेस करने से पहले यूजर्स से पेमेंट करने को कहा जाएगा और तय की गई फीस देने के बाद यूजर्स अपने पसंदीदा परफॉर्मर की ओर से शेयर किया गया लाइव वीडियो देख पाएंगे।