-
Advertisement
BJP राष्ट्रीय नेतृत्व ने थपथपाई जयराम सरकार और पार्टी की पीठ
शिमला। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) व संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी के दृष्टिगत विस्तृत चर्चा हुई। राष्ट्रीय नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश बीजेपी(HimachalPradesh BJP), हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारत में गंभीर अवस्था के रोगियों की संख्या कम है। आज की तारीख में कुल 100 लोग वेंटिलेटर पर हैं। 0.32 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर गए हैं ऐसी एवरेज है। 500 से कम रोगी देश भर में ऑक्सीजन पर हैं, अर्थात देश में क्रिटिकल मामलों की संख्या कम हैं और मृत्यु दर भी काफी कम है।
यह भी पढ़ें: J&K के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद का देहरा से था नाता, योल में ससुराल
प्रदेश में कोविड टेस्ट (Covid Test) का आंकड़ा आज 10 लाख क्रॉस कर गया है। दुनियां में केवल 5 देश हैं जहां 10 लाख टेस्ट हो चुके हैं। आजकल 70 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। अगले 3-4 दिनों में एक लाख टेस्ट प्रतिदिन शुरू होने वाले हैं। देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 9 करोड़ फूड पैकेट, 3 करोड़ राशन किट देकर राष्टहित में अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया है। 2 लाख पीपीई किट भारत में प्रतिदिन बनना शुरू हो गए हैं व साढ़े चार लाख एन-95 मास्क देश में प्रतिदिन बनना शुरू हो गए हैं। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ने में भारत सक्षम है। बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे देश को सतर्क रहने को कहा। बीजेपी को आदेश दिए हैं कि वे बूथ तक संवाद बनाते हुए हर गरीब की चिंता करे और देश हित में, प्रदेश हित में अपनी पूरी ताकत लगाए।