-
Advertisement
Sundernagar : अदरक का बीज लेने गए थे दो लोग, सड़क हादसे में गई जान
सुंदरनगर। लॉकडाउन के बीच सुंदरनगर के सलापड़ में अदरक का बीज लेने गए दो लोगों की सड़क हादसे ( Road accident) में दर्दनाक मौत( Death) हो गई है। सलापड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत गलू मोड़ में एक आल्टो गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय कार में दो प्रदीप कुमार निवासी हरनोड़ा , बिलासपुर और विनीत कुमार निवासी जमथल सवार थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति कार में सवार हो कर अदरक का बीज लेने के लिए गांव बटवारा गए थे। वापस आते समय कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में कार सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। एनटीपीसी कोलडैम की रेस्क्यू टीम के साथ प्रशासन और पुलिस द्वारा शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया। शवों को रात के समय ही सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया जहां सुबह उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आज सोमवार को कार का पता लगाने को लेकर सर्च आपरेशन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।