-
Advertisement
कोरोना फ्री की ओर बढ़ रहे Himachal को झटका, दिल्ली से लौटा व्यक्ति आय़ा पॉजिटिव
मंडी। कोरोना फ्री की और बढ़ रहे हिमाचल के लिए झटके वाली खबर है। आज 11वें दिन कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने आया है। यह मामला मंडी (Mandi) जिला से आया है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जांच सैंपल (Sample) में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 41 पहुंच गया है। हिमाचल में एक्टिव मामले 2 हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल का रहने वाला है। यह मंडी जिला का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला है। इससे पहले जिला के तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे, लेकिन वह दिल्ली से सीधे मंडी ना आकर उना चले गए थे, जहां वह पॉजिटिव पाए गए थे। अब यह मामला मंडी जिला में ही पाया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Himachal में आज अब तक कितने सैंपल नेगेटिव, किस जिला में कितने-जानिए
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति बीती 29 अप्रैल को दिल्ली से जोगिंद्रनगर स्थित अपने घर आया था। घर आने के बाद से इसे होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में रखा गया था। इसे बुखार लगे थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसका सैंपल जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज भेजा था। जहां जांच के दौरान सैंपल पॉजिटिव पाया गया। मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र शर्मा ने व्यक्ति के पॉजिटिव हाने की पुष्टि की है। वहीं सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health Department Team) को उसके घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला से आज 49 बसों में वापस लाए 1239 हिमाचली
वहीं डीसी मंडी (DC Mandi) ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जहां पर व्यक्ति का घर है उसके आस पास के तीन किमी के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है। बता दें कि आज से ही मंडी जिला में कर्फ्यू के दौरान काफी छूट दे दी गई थी लेकिन अब पॉजिटिव मामला आने के बाद प्रशासन दी गई छूट पर सख्ती बरतने पर विचार करने को मजबूर हो गया है।