-
Advertisement
सावधान ! Lockdown के नियमों का पालन ना किया तो कीमत समाज को चुकानी पड़ेगी
शिमला। कोरोना वायरस(Coronavirus) के चलते प्रदेश वासियों को नसीहत देते हुए डीजीपी एसआर मरड़ी ( DGP SR Mardi) ने कहा है कि इतने मामले सामने आने के बाद भी लोग इस बीमारी की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं। वे लॉकडाउन ( Lockdown) के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अगर कोई लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करता है तो पूरे समाज को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति कानून तोड़ता है तो केवल उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन लॉकडाउन की कीमत उसके परिवार व आसपास के लोगों को चुकानी पड़ेगी। मंडी जिला में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) की मौत हुई है, उसके बाद पूरा जिला ओरेंज जोन (Orange Zone) में जा रहा है। इस जिले को ग्रीन जोन में आते समय लग जाएगा। इसलिए जो भी हो नियमों का पालन करें। उन्होंने हिदायत दी कि केवल पुलिस को देखकर ही कानून का पालन न करें बल्कि इस अपना फर्ज समझे औऱ अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।
यह भी पढ़ें: Shimla: बंडारू दत्तात्रेय ने किया “सज़ा नहीं बचाव है, क्वारंटाइन” पुस्तिका का विमोचन
डीजीपी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए न तो प्रदेश में अच्छी स्थिति कही जा कती है और न ही देश में। ज्वाली की पंचायत में बाहर से आए दो लोगों को क्वारटाइन करने गए वहां के प्रधान व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सात बदतमीजी की इसलिए दोनो के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी तरह ऊना में 10 दुकानें सील की गई है। उधर कुल्लू में यूपी से आए दो लोगों के खिलाप गलत सूचना देने का मामला दर्ज हुआ है। डीजीपी ने कहा कि ऐसे भी कई उदाहरण है जिन्होंने खुद लॉकडाउन का पालन कर मिसाल पेश की। उन्होंने एक बार फिर कहा कि लोग ऑनलाइन फ्राड से बचें और सतर्क रहें, क्योंकि सतर्कता में ही आपका बचाव है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group