-
Advertisement
कारोना संकट के बीच अभिभावकों को राहत, सिर्फ Tuition Fees ही ले पाएंगे निजी स्कूल
शिमला। कोरोना संकट (Carona crisis)के बीच हिमाचल (Himachal) में निजी स्कूल अब अभिभावकों से मात्र टयूशन फीस ही ले पाएंगे। इस बाबत शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के बाद अब निजी स्कूल प्रबंधन फीस स्लिप में स्पोर्ट्स, ट्रासंपोर्ट, एजुकेशन टुअर व अन्य गतिविधियों को लेकर किसी तरह की डिमांड नहीं कर सकते हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि जब छात्र इतने दिनों से स्कूल ही नहीं आ रहे हैं, तो फिर ऐसे में वे अन्य गतिविधियों के लिए क्यों दाम चुकता करेंगे।
ये भी पढ़ेः दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचली वापस आने के लिए करें इन नए Number पर करें संपर्क
याद रहे कि कोरोना के संकट के चलते सरकार की ओर से निजी स्कूलों को अगले आदेशों तक फीस ना वसूलने के आदेश जारी किए गए थे। पर निजी स्कूल इन आदेशों को दरकिनार कर लगातार अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे थे। इस बीच,शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि निजी स्कूल (Private Schools) अभिभावकों से जबरदस्ती फीस नहीं ले सकते हैं और ना ही शिक्षकों को नौकरी से निकाल सकते हैं। वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह का कहना है कि अगर कोई निजी स्कूल ट्यूशन फीस (Tuition Fees) के अलावा अन्य मांग करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
,