-
Advertisement
दुश्मनों से अधिक Corona से लड़ रहे अर्द्धसैनिक बलों के जवान; संक्रमितों की संख्या 530 के पार
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पूरे देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा है। कोरोना प्रसार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगाए गए इस लॉकडाउन का कुछ ख़ासा असर देखने को नहीं मिल रहा है और देश में पिछले कुछ दिनों के भीतर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इस दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक अर्धसैनिक बलों के 530 से अधिक जवान इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। बीएसएफ में सबसे ज्यादा 227 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona in India: 60 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या, 17,847 लोग हुए स्वस्थ
त्रिपुरा में 97 प्रतिशत कोरोना मरीज बीएसएफ यूनिट से हैं
वहीं, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामले दर्ज किए गए। अब आईटीबीपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 हो चुकी है। वहीं सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए मामले दर्ज हुए हैं। अब सीआईएसएफ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 से बढ़कर 35 हो गई है। इसके अलावा सशस्त्र सीमा बल (SSB) में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 13 है। देश के त्रिपुरा राज्य में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां शुक्रवार को कोरोना के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कोरोना का आंकड़ा 116 हो गया। इनमें से 97 प्रतिशत कोरोना मरीज बीएसएफ यूनिट से हैं।