-
Advertisement
क्वारंटाइन केंद्र से भागा व्यक्ति पहुंचा घर, पत्नी की सूचना पर Police ने दर्ज की एफआईआर
डलहौजी। कोरोना महामारी के बीच क्वारंटाइन नियमों( Quarantine rules)के उल्लघंन के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना डलहौजी के तहत बनीखेत क्षेत्र में सामने आया है। इसका खुलासा पत्नी ने ही सामने आकर किया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के उपरांत पुलिस की टीम उक्त व्यक्ति के घर पहुंची तथा उसे वहां से लाकर दोबारा क्वारंटाइन केंद्र में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: कोरोना के Community Spread का पता लगाने को 21 राज्य चुने, Himachal भी शामिल
सोमवार रात क्वारंटाइन केंद्र से हुआ था फरार
रमेश कुमार नामक व्यक्ति करीब एक सप्ताह पूर्व पठानकोट से जिला चंबा पहुंचा था। यहां पहुंचने पर प्रशासन द्वारा उसे क्वारंटाइन केंद्र कटोरी बंगला में रखा गया था। सात मई के बाद वह क्वारंटाइन सेंटर में ही रह रहा था। सोमवार रात को चकमा देते हुए वह क्वारंटाइन केंद्र से फरार होने में सफल हो गया तथा भागकर बनीखेत में किराए के मकान में पहुंच गया। इस बारे में जैसे ही पत्नी को पता चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस चौकी बनीखेत को दे दी। इस पर पुलिस द्वारा उसे दोबारा क्वारंटाइन केंद्र पहुंचा दिया। डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने बताया कि उक्त व्यक्ति को क्वारंटाइन केंद्र में रखने के साथ ही उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।