-
Advertisement
हिमाचलियों की अटक सकती है घर वापसी, देखे Live
शिमला। हिमाचल में यकायक ही कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि अभी हम बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को कुछ समय के लिए प्रदेश लाने पर विराम देंगे, और कोरोना टेस्टिंग पर जोर देंगे। प्रदेश में 1000 से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। सीएम के इस वक्तव्य से साफ संकेत मिल रहे हैं कि सरकार अब बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की 31 मई के बाद वापसी पर रोक लगा सकती है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि हम वाकिफ थे कि मामले बढ़ेंगे, क्योंकि बाहर से बहुत सारे लोग आए हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर हमने लोगों की घर वापसी की, वे वहां पर संकट में थे, ऐसे में वहां उनको छोड़ना ठीक नहीं था, हमने मदद की है। अभी जो भी लोग आए हैं वे सभी इस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए गए हैं, वहीं पर उनके टेस्ट हुए और पाॅजिटिव पाए गए। प्रदेश के भीतर ट्रांस्पोर्ट व्यवस्था शुरू करने के संबंध में सीएम जयराम ने कहा कि सरकार का अभी इसे शुरू करने का इरादा नहीं है। हमने कुछ स्थानों पर एक घंटे की छूट बढाई है,जहां पर अधिक मामले आ रहे हैं वहां पर फिर से विचार करेंगे। विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर सीएम जयराम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री राजनीति कर रहे हैं। देश व दुनिया इस समय घोर संकट में हैं और इस तरह की राजनीति सही नहीं है। ऐसा नहीं है कि कोई इसका इलाज खोज लाए हो,अनावश्यक ढंग से इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए।