-
Advertisement

Himachal से बाहर जाने वालों को घर वापसी के लिए करना होगा Wait, ट्रेनों की सूचना नहीं
ऊना। कोरोना संकट के बीच हिमाचल (Himachal Pradesh) से दूसरे राज्यों को जाने वालों को अभी इंतजार करना होगा। चूंकि,अगले कुछ दिनों तक ऊना (Una) में ट्रेनों (Train) की आवाजाही की कोई सूचना नहीं है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि काफी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश से बाहर अपने गृह राज्यों को जाना चाहते हैं, लेकिन अभी कोई भी ट्रेन अन्य राज्यों के लिए ऊना से रवाना नहीं हो रही है और इच्छुक यात्रियों को इसके लिए इंतजार करना होगा।
प्रशासन राशन की व्यवस्था करेगा, आवश्यकता हुई तो रहने का प्रबंध भी होगा
डीसी ने कहा कि अगर किसी भी फंसे हुए व्यक्ति को कोई समस्या है, तो जिला प्रशासन ऊना उस व्यक्ति की मदद को तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था करेगा और आवश्यकता हुई तो रहने का प्रबंध भी किया जाएगा। इसके लिए जरूरतमंद व्यक्ति संबंधित एसडीएम या फिर परियोजना अधिकारी डीआरडीए से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 60 लोगों को जिला प्रशासन ऊना ने रिलीफ कैंप में आश्रय प्रदान किया है।
‘अम्फान’ के कारण हिमाचल से बंगाल जा रही विशेष ट्रेन रद्द
बता दें कि इससे पहले चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण हिमाचल प्रदेश से पश्चिम बंगाल (West Bengal) जाने वाली विशेष ट्रेन बुधवार को रद्द कर दी गई थी। उना के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि विशेष ट्रेन 20 मई को अंब रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा रवाना होनी थी लेकिन चक्रवात के पूर्वानुमान के कारण उसे रद्द कर दिया गया।उन्होंने बताया कि उना जिले के 15 लोग सहित पश्चिम बंगाल के 1,400 निवासियों ने अपने घर लौटने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया था।कुमार ने कहा कि ट्रेन जाने के संबंध में नई तारीख की जल्द घोषणा की जाएगी।