-
Advertisement

BMW ने भारतीय बाजार में उतारीं दो नई Bike; कीमत 9.90 लाख रुपए से शुरू
नई दिल्ली। दुनिया भर में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई बाइक F900 R और F900 XR को लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू ने F 900 सीरीज की इन बाइक्स को मिलान में हुए 2019 EICMA मोटर शो में प्रदर्शित किया था। इनकी शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपए से 11.5 लाख रुपए के बीच है। बीएमडब्ल्यू मोटररैड लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई है।
यह भी पढ़ें: डीसी बोले- हवाई सेवाओं से Kangra आने वाले लोग भी होंगे संस्थागत क्वारंटाइन
दोनों ही मोटरसाइकिल्स में 895 cc पैरेलेस-ट्विन इंजन
BMW मिडलवेट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और ये BMW S 1000 R और S 1000 XR के मुकाबले किफायती मोटरसाइकिल हैं। दोनों ही मोटरसाइकिल्स में 895 cc पैरेलेस-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 86 mm ज्यादा बोर के साथ आता है। इसमें स्ट्रोक समान 77 mm है और इसे 853cc मोटर से लिया गया है जो F 750 GS और F 850 GS में मिलता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 105 bhp की पावर और 8,500 rpm पर 92 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नया इंजन दो बैलेंसर शॉफ्ट्स के साथ आता है ताकि वाइब्रेशन चेक होती रहे और यह ज्यादा वजन भी उठा सके।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के मामले में भ्रष्टाचार का सौदागर कौन, Mukesh का सीएम से सवाल
3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी
BMW F 900 R बाइक 3.6 सेकंड में, जबकि F 900 XR मोटरसाइकल 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इनकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी BMW F900 R और F900 XR पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। वहीं, चौथे और पांचवें साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन मिलता है। दोनों ही मोटरसाइकिल्स में रेन और रोड मोड के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया गया है। ABS और स्टेबिलिटी कंट्रोल स्विचेबल है जिसे पूरी तरह समाप्त भी कर सकते हैं। दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इसमें फुल LED लाइटिंग दी गई है।