-
Advertisement

Video: अमेरिका में पैदा हुई 2 चेहरे वाली बिल्ली, तस्वीरें आई सामने
नई दिल्ली। दुनियाभर से आए दिन नई-नई और अनोखी खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला अमेरिका (US) के ऑरेगन से सामने आया है। यहां पर एक परिवार के खेत की बिल्ली ने दो चेहरे वाली एक बिल्ली (Two Face Cat) को जन्म दिया है। बिल्ली की 2 नाक, 4 आंखें और 2 मुंह हैं लेकिन दिमाग एक है। परिवार ने बिल्ली के बच्चे का नाम ‘बिस्किट्स ऐंड ग्रेवी’ रखा है। गौरतलब है कि इस प्रकार की बिल्ली को जेनस कैट्स कहा जाता है। इसने अपनी खासियत के चलते दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है।
यह भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ओर आतंकियों के बीच Encounter जारी, दो Terrorists ढेर
एक मुंह से खाती है एक से म्याऊं-म्याऊं करने में सक्षम
https://www.instagram.com/p/CAifknYgycm/?utm_source=ig_web_copy_link
बिल्ली के मालिक मालिक बीजे किंग ने बताया कि मेरी पत्नी उन्हें देखने के लिए बाहर गई और पांच सामान्य बिल्ली के बच्चे और एक को दो चेहरों के साथ पाया। हम बहुत हैरान थे। यह बहुत अजीब लग रहा था, हमें वास्तव में एहसास नहीं हुआ तब तक इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था। यह वास्तव में बहुत दुर्लभ था। उन्होंने आगे कहा कि बिल्ली एक मुंह से म्याऊं-म्याऊं करने में सक्षम है और दूसरे का उपयोग भोजन करने के लिए करती है।
यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में CISF के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, 64 पहुंची संक्रमितों की संख्या
ज्यादा दिन नहीं होती इस तरह की बिल्लियों की जिंदगी
बीजे किंग ने अपने बच्चों द्वारा प्रेरित किए जाने के बाद इस खास बिल्ली की डिटेल ऑनलाइन शेयर की तब से, बिस्किट और ग्रेवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। बिल्लियों के मालिक की पत्नी काइला ने कहा कि वह बिल्ली की देखभाल करने और उसे जीवित रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। हालाँकि वह अच्छी तरह से जानती है कि उसके बचने की बहुत उम्मीद बहुत कम है। बता दें की आमतौर पर इस तरह के दुर्लभ बिल्ली के बच्चे लंबे समय तक जीवित नहीं रहते हैं। फ्रैंक और लुई नाम की दो-मुंह वाली बिल्ली 15 साल तक जीवित रही और 2006 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई।