-
Advertisement
सेना भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को जल्द भेजा जाएगा Training Center
मंडी। सेना भर्ती में चयनित उम्मदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा पड्डल मैदान में 1 से 6 नवंबर के दौरान आयोजित सेना भर्ती (Army Recruitment) में 1315 उम्मीदवारों चयनित हुए थे। इनमें से 467 को 18 मार्च तक ट्रेनिंग सेंटर (Training Center) के लिए रवाना किया गया था। कोविड-19 के बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुए सेना मुख्यालय ने शेष 848 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटरों में भेजने पर रोक लगा दी थी। यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सेना मुख्यालय द्वारा रवानगी के आदेश मिलते ही इन उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Cabinet ने बदला फैसला, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही एक जून को दौड़ेंगी टैक्सियां
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार किसी प्रकार की कोई चिंता ना करें और अपने शारीरिक स्वास्थ्य (Physical health) का ध्यान रखें। ट्रेनिंग सेंटर में भेजने की तिथि के बारे में समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा चयनित उममीदवार इस सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 62300-40934 या दूरभाष नम्बर 01905-222287 पर सम्पर्क कर सकते हैं।