-
Advertisement
पायलट निकला Corona Positive: मास्को जा रही Air India की फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus) के कहर के चलते वंदे भारत मिशन के तहत मास्को जा रहे एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को आधे रास्ते से वापस दिल्ली लौटना पड़ा। हुआ यूं कि ग्राउंड स्टाफ को पता चला कि दिल्ली से दो विमान मास्को ( Moscow) के लिए रवाना हुआ है। उस विमान में सवार पायलटों में से एक कोरोना संक्रमित है। लिहाजा विमान को आधे रास्ते से ही वापस आना पड़ा। उधर नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि विमान के वापस आने के बाद “खामी” की जांच के लिए आदेश दिया गया है। विमान में कुल चार पायलट थे। दो ले जाने के और दो वापसी के लिए। इनके अलावा दूसरे क्रू मेम्बर भी थे।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का ए-320 नियो विमान फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहा था। विमान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंचा था कि अधिकारियों को पता चला विमान में सवार एक पायलट कोरोनावायरस संक्रमित है। विमान में कोई यात्री सवार नहीं था। जानकारी मिलते ही विमान को तुरंत वापस आने के लिए कहा गया। व्पस पहुंचने के बाद विमान में सवार चालक दल के सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके बाद भारतीयों को वापस लाने के लिए दूसरे विमान को भेजा जाएगा। उधर DGCA के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला खामी का प्रतीत हो रहा है क्योंकि यदि पायलट कोरोना संक्रमित पाया गया था तो उसे विमान में नहीं होना चाहिए था। इससे पहले, घरेलू उड़ान सेवा में भी दो फ्लाइटों में कोरोना संक्रमित पाए जाने का मामला सामने आया था।