-
Advertisement
‘चुटकी’ को धोखा देकर ‘छोटा भीम’ ने की ‘इंदुमती’ से शादी, Trolling के बाद मेकर्स ने दी सफाई
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच कब कौन सी सी चीज ट्रेंड में आ जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस सब के बीच छोटा भीम कार्टून हाल ही में चर्चा का विषय बन गया था जब इसमें भीम की शादी चुटकी के बजाए राजकुमारी इंदुमती से होने की बात सामने आई। ‘छोटा भीम’ के एक एपिसोड की वजह से ट्विटर पर हंगामा मच गया। ट्विटर पर कई यूजर्स चुटकी के लिए #JusticeForChutki के साथ न्याय मांग करने लगे। ‘Chhota Bheem’में भीम और इंदुमति की शादी वाले एक एपिसोड ने इतना बखेड़ा खड़ा कर दिया कि आखिरकार मेकर्स को भी अपनी सफाई देनी पड़ गई।
यह भी पढ़ें: India-China Border Dispute: चुशूल के लिए रवाना हुए भारतीय सैन्य अधिकारी , कुछ देर में होगी बैठक
मेकर्स ने यह सफाई दी
मेकर्स ने लोगों से निवेदन किया है कि इन कैरक्टर्स को बच्चा ही रहने दें और इसे इंजॉय करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस एपिसोड को गलत समझा गया है, क्योंकि भीम और इंदुमति की शादी नहीं हुई है। ‘छोटा भीम’ मेकर्स ने बयान जारी कर लिखा है, ‘हम अपने सभी फैन्स का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने ‘छोटा भीम’ के किरदारों को इतना प्यार दिया है। हम आप सबको बताना चाहते हैं कि इस शो के सभी किरदार छोटा भीम, चुटकी, इंदुमति सभी बच्चे हैं। वायरल न्यूज में जो बताया गया है कि भीम और इंदुमति ने शादी कर ली वह खबर गलत है और आप सबसे आग्रह करते हैं कि इसपर कॉमेंट करने से दूर ही रहें। हमारे इन चहेते किरदारों को बच्चे ही रहने दें और इनकी भोली-भाली लाइफ में प्यार और शादी जैसी चीजें न लाएं।’
यह भी पढ़ें: Pakistan ने बनाया ‘मनगढंत’ भारतीय Drone: फिर खुद ही कर दिया उसे मार गिराने का दावा
बता दें कि कुछ दिन पहले छोटा भीम कार्टून पर खूब चर्चा हुई थी। इस शो को लेकर खबर थी कि छोटा भीम की शादी उसकी दोस्त चुटकी के बजाए राजकुमारी इंदुमती से हो जाती है। चुटकी और भीम एक दूसरे के बेस्टफ्रेंड है और हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं। चुटकी की मां टुनटुन मौसी, भीम को बहुत प्यार करती हैं और उन्हीं के बनाए लड्डू को खाकर भीम में ताकत आती है। वहीं ट्रोलिंग शुरू होने के बाद इस कार्टून को लेकर ढेरों मीम बनाए गए थे।
https://twitter.com/Hijabezahra6/status/1268275805056049154
O bhaeee, this literally broke my heart, not even kidding 😭 #JusticeForChutki pic.twitter.com/zvFnxsufzG
— lara (@itslarayx) June 3, 2020
https://twitter.com/_Happy_soul__/status/1268143087676768257
Chota bheem married to indumati
Tuntun mausi :#justiceforchutki pic.twitter.com/pbv5zUZwMv— miss malti (@sanskaribalika1) June 5, 2020
https://twitter.com/rohitbalecha/status/1268775179217440774