-
Advertisement
एक झटके में मालामाल हुआ किसान: खेत की जुताई के दौरान मिला सोने-चांदी का खजाना
नई दिल्ली। कहते हैं ना कि ‘ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के’, ये लाइन तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी जिले के जहीराबाद में रहने वाले एक किसान (Farmer) के ऊपर बिलकुल फिट बैठती है। दरअसल यहां स्थित येर्रागद्दापल्ली गांव में रहने वाले किसान (Farmer) याकूब अली को खेतों की जुताई करते हुए जमीन के नीचे से सोना और ढेर सारे रत्न मिले हैं। इस सब के अलावा किसान को जमीन के अंदर से और भी कई सारे एंटीक्स मिले हैं। ये सभी एंटीक्स सोने, चांदी (Gold-Silver) और तांबे के हैं।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री का ऐलान- Haryana में 1 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे School
25 अलग-अलग तरह के सोने-चांदी के आभूषण पाए गए
मिली जानकारी के अनुसार किसान को यह खजाना तब मिला जब वह फसल की बुआई के लिए अपने खेतों की जुताई कर रहा था। जुताई के दौरान उनका हल किसी धातु से टकराया। खेत में जुताई के दौरान ही उनका हल अचानक खेत में मौजूद खजाने के बर्तन से फंस गया। सामान को बाहर निकालने पर पता चला कि वह जमीन में दबाया हुआ खजाना है। रिपोर्ट्स के अनुसार किसान के खेत से लगभग 25 अलग-अलग तरह के सोने-चांदी के आभूषण और कई अन्य कीमती बर्तन पाए गए हैं जिनका वजन लगभह 1 किलोग्राम है। बर्तन में लगभग 25 गहने थे जिसमें चेन, अंगूठी, पायल और पारंपरिक बर्तन शामिल थे।
यह भी पढ़ें: देश की जनता को कांग्रेस ने मूर्ख बनाया; राहुल की चले तो भारत को इटली बनाकर छोड़ें- CM योगी
पुलिस ने खेत को अपने अंडर में लेकर खुदाई शुरू करवाई
वहीं खजाना पाने के बाद याकूब अली ने फौरन ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और रेवेन्यू अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि खेत से मिले सामान को पुरातत्व विभाग के पास भेज दिया गया है। जहां पर एक्सपर्ट यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आभूषण, सोने के सिक्के, धातु के बर्तन कौन से काल के हैं। जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने अब पूरे खेत को अपने अंडर में ले लिया है और खुदाई शुरू कर दी है।