-
Advertisement
पहले की तरह इस बार भी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड लेगा DEIEd की प्रवेश परीक्षा, ऐसे होगा सीटों का आबंटन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश सरकार/शिक्षा विभाग द्वारा पहले की तरह सत्र (2020-22) में भी DEIEd (जेबीटी) प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। DEIEd (जेबीटी) प्रवेश परीक्षा में मैरिट के आधार पर संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को भी NCTE द्वारा निर्धारित की गई सीटों के अनुसार छात्रों का आबंटन होना है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन निजी शिक्षण संस्थानों को NCTE से DEIEd (जेबीटी) की मान्यता (Recognition) एवं सरकार/शिक्षा विभाग से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त है केवल वही संस्थान DEIEd (जेबीटी) की संबद्धता के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
संबद्धता शुल्क 30,000/-(If affiliation granted) है वहीं, आवेदन पत्र शुल्क =2, 000/- (Non refundable) होगा। बिना विलम्ब शुल्क आवेदन की तिथि 15 जून, 2020 है व विलम्ब शुल्क 5000 रुपये के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून, 2020 है। आवेदन पत्र एवं उससे संबन्धित दिशा-निर्देश बोर्ड की वैबसाईट www.hpbose.org के Affiliation folder पर उपलब्ध हैं। इच्छुक संस्थान इसे download कर उसमें मांगी गई वांछित जानकारी भरकर बोर्ड कार्यालय को भेज सकते हैं। संस्थान को आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेजों को संलग्न करना भी अनिवार्य होगा –
- संबद्धता आवेदन शुल्क रूपये 30,000/- (संबद्धता प्राप्त होने पर) बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे।
- NCTE द्वारा DEIEd (जेबीटी) हेतु जारी मान्यता पत्र की प्रति।
- संस्थान में DEIEd (जेबीटी) हेतु NCTE द्वारा निर्धारित कार्यरत स्टाफ faculty staff) की सूची, जोकि सम्बन्धित सरकारी DIET से अनमोदित हो।
- नवीनतम भवन सरक्षा प्रमाण पत्र की प्रति जो अधिशाषी अभियन्ता सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया हो ।
- नवीनतम अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र की प्रति, जो मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी, शिमला द्वारा जारी किया गया हो।
- उक्त के अतिरिक्त यदि कोई संस्थान इस सम्बन्ध में और कोई जानकारी चाहता है तो वह दूरभाष नंबर 01892-242145 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है।