-
Advertisement
First Hand : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 10वीं कक्षा का Result नहीं करेगा जारी, अब कब होगा जानने के लिए पढ़ें
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला आज 10वीं कक्षा (Class 10th) की परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं करेगा, पहले ऐसी अपुष्ट खबरें थीं कि बोर्ड 8 जून यानी आज 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक रिजल्ट आज जारी नहीं किया जाएगा। इस बात की पुष्टि बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने की है। उनका कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से इसे कल या परसों तक घोषित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पहले की तरह इस बार भी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड लेगा DEIEd की प्रवेश परीक्षा
बता दें कि पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया था, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते रिजल्ट (Result) जारी करने में देरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को संस्कृतऔर उर्दू में ग्रेस मार्क्स देगा और कक्षा 12वीं के छात्रों को बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी, अकाउंट्स और केमिस्ट्री में ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे।