-
Advertisement
विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान, Mandi में जुटाया 26 यूनिट खून
मंडी। रक्तदान महादान होता है और यह ऐसा दान होता है जो किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है। विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के मौके पर आज प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंडी रोटरी क्लब ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन जोनल अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक में किया गया। शिविर के दौरान रोटरी क्लब मंडी (Rotary Club Mandi) के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रोटरी क्लब मंडी द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में लगभग 26 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसके लिए रोटरी क्लब ने सभी का आभार जताया व आने वाले समय में जरूरतमंदों ही हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया।
यह भी पढ़ें: शिमला में Corona संक्रमित ट्रक चालक का साथी निकला Positive, दिल्ली से आया था
सर्टिफ़िकेट के साथ रिफ्रेशमेंट भी बांटी
इस अवसर पर 26 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें रोटरी क्लब के सदस्य व कुछ पत्रकार भी शामिल हैं। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा रक्त दान करने वाले सभी लोगों को सर्टिफ़िकेट के साथ रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इस अवसर पर मंडी रोटरी क्लब के अध्यक्ष एमएल गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है इसलिए सभी को इस कार्य में आगे आना चाहिए। वहीं, 96वें बार रक्तदान कर चुके रोटरी के सदस्य धर्मेंद्र राणा ने कहा कि सभी को रक्तदान (Blood donation) करना चाहिए। इससे जहां किसी की जान बचाई जा सकती है, वहीं रक्त लेने वाले के साथ रक्त का संबंध भी बन जाता है। उन्होंने भी सभी सक्षम लोगों से रक्तदान के महत्व को समझने व रक्तदान कर जरूरतमंद के जीवन को बचाने का आह्वान किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।