-
Advertisement

केरल CM की बेटी ने CPM यूथ लीडर मोहम्मद रियास से की शादी; 50 से कम लोग हुए शाामिल
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) के सीएम पी. विजयन की बेटी और बेंगलुरु आईटी फर्म की प्रबंध निदेशक वीणा टी ने तिरुवनंतपुरम में सीएम आवास पर सीपीएम यूथ विंग डीवाईएफआई के अध्यक्ष पीए मोहम्मद रियास से शादी कर ली। समारोह का आयोजन कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया और इसमें 50 से कम लोग शामिल हुए। रियास और वीणा की यह दूसरी शादी (marriage) है। रियाज और वीणा कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों का तलाक (Divorce) लगभग पांच साल पहले हुआ था। दोनों ने अपनी दोस्ती को अब रिश्ते में बदलने को ठानी है।
यह भी पढ़ें: लगातार 9वें दिन बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
दोनों की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई
रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने खुद एक दूसरे को चुना है और इस शादी का फैसला लिया था। दोनों की शादी की तारीख पांच दिन पहले ही सार्वजनिक की गई थी। जिसके बाद सोमवार को कोरोना वायरस के चलते गाइडलाइंस का पालन करते हुए शादी का आयोजन सीएम के सरकारी आवास पर किया गया। दोनों की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई है। सीएम आवास पर एक बहुत ही छोटे से आयोजन में शादी की रस्मों को पूरा किया गया। समारोह में परिवार के बहुत ही नजदीकी सदस्य और एक कैबिनेट मंत्री ने शिरकत की। जबकि दूल्हे के माता पिता भी इस आयोजन में नहीं पहुंच सके।
यह भी पढ़ें: 20 जून से दिल्ली में हर रोज होंगे 18,000 Corona Test, निजी अस्पतालों में इलाज की दरें होंगी तय
वीना की पहली शादी से एक बच्चा, रियाज को दो
मोहम्मद रियाज एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एमपीएम अब्दुलकदीर के बेटे हैं। वह स्टूडेंट्स लाइफ से ही छात्र राजनीति में जुड़ गए थे। वह सीपीएम कैंडिडेट्स के तौर पर चुनाव पर भी लड़ चुके हैं, लेकिन कुछ वोटों से हार गए थे। वह DYFI के पहले राष्ट्रीय संयुक्त सचिव थे। 2017 में उन्हें डीवाईएफआई का अध्यक्ष बनाया गया था। रियाज की उम्र 39 साल है और वह पेशे से एक वकील हैं। जबकि वीणा बेंगलुरु में अपनी एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं। वीणा पिनाराई विजयन और कमला की बड़ी बेटी हैं। वीणा की पहली शादी से एक बच्चा है, वहीं रियाज के पहली पत्नी से दो बच्चे हैं।