-
Advertisement
बिलासपुर में Youth Congress ने सौंपा ज्ञापन, जयराम से मांगा इस्तीफा
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय हुए कथित घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस (Youth Congress) भड़क गई है। इसी कड़ी में युकां ने डीसी बिलासपुर (DC Bilaspur) राजेश्वर गोयल के माध्यम से सदर युकां अध्यक्ष की अगुवाई में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड-19 (Covid-19) जैसी महामारी के समय हुए इस घोटाले से ना केवल देवभूमि हिमाचल का नाम पूरे प्रदेश में धूमिल हुआ है बल्कि इन घोटालों के कारण प्रदेश की जनता का प्रदेश सरकार के ऊपर से विश्वास भी उठ गया है। जिस स्वास्थ्य निदेशक (Health Director) के समय यह घोटाला हुआ है, उस स्वास्थ्य निदेशक को बीजेपी के एक नेता ने सेवा विस्तार देने की सरकार से पैरवी की थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस घोटाले के तार सीधे बीजेपी से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Una: तेजधार हथियार से किया गया युवक का Murder; ‘हत्यारा कौन’ बना है रहस्य
विपक्ष के विरोध के कारण बीजेपी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को अपने पद से त्याग पत्र देना पड़ा है। युकां ने राज्यपाल से इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच उच्च न्यायालय के न्यायधीश से करवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सीएम के पास है, ऐसे में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का त्याग पत्र देना मामले को भटकाने का प्रयास है। युकां ने सीएम से नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र देने की मांग की है।