-
Advertisement
Shopian में जिला कमांडर सहित Hizbul के तीन आतंकी ढेर, हथियार-गोलाबारूद भी बरामद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों पाकिस्तानी सेना और आंतिकयों के साथ सेना की मुठभेड़ (Encounter) लगातार चल रही है। मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जिला कमांडर सहित हिज़बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों के मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर हुआ है और सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। माना जा रहा है कि इलाके में और भी आंतकी छिपे हो सकते हैं। यह मुठभेड़ शोपियां (Shopian) के तुर्कवंगम इलाके में चल रही थी। मारे गए आतंकियों की पहचान कर ली गई है और मुठभेड़ स्थल से भारी तादाद में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। डीजीपी जम्मू दिलबाग सिंह ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जून में ही सुरक्षाकर्मी विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 17 आतंकियों को ढेर कर चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे आतंकी
मारे गए आतंकियों की पहचान जिला कमांडर जुबैर अहमद वानी उर्फ रहमान निवासी तुर्कवंगम जैनपोरा शोपियां, मुनीबुल हक निवासी सुगान और कामरान जहूर मन्हास उर्फ अबु बकर निवासी यावूरा शोपियां के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के तुर्कवांगम गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और पूरे गांव का घेराव शुरू कर दिया। यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह 5 बजे उस वक्त शुरू हुई जब छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ को सेना सीआईपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया। सुबह करीब 6.30 बजे फायरिंग बंद हुई और शव बरामद किए गए। आतंकियों के पास से दो एके-47 और इंसास राइफल भी बरामद हुई है।