-
Advertisement
McLeodganj की सुरक्षा को लेकर सीएम जयराम का आया ये ताजा बयान, क्यों बोले-सर्तक रहने को
हमीरपुर। चीनी सेना का हेलिकॉप्टर दो मर्तबा हमारी सीमा के भीतर आ घुसा था,आने वाले समय में ऐसा ना हो सरकार इसके लिए तैयार है। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प के बाद से ही लाहुल-स्पीति व किन्नौर (Lahul-Spiti and Kinnaur) को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ये बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भारत-चीन एलएसी विवाद (Indo-China clash at LAC) में शहीद हुए हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले जवान अंकुश ठाकुर (Martyr’s Ankush Thakur) के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेशवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है,लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिमला में इस बाबत अधिकारियों से बैठक करके रणनीति तैयार की गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी हो ।
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प के बाद स्थिति को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार से जो निर्देश आएंगे उसी के अनुरूप आगे काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा (Tibetan religious Guru Dalai Lama) के अस्थायी निवास स्थान मैक्लोडगंज (McLeodganj) में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार (Central government) की और से कोई निर्देश नहीं आए हैं। कांग्रेस (Congress) के द्वारा देश के पडोसी देशों के साथ संबधों में दरार पडने के बयानों पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे संकट के क्षण में विपक्षी दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए देश के साथ मिलकर दुश्मन का सामना करे ना कि इस ऐसी घड़ी में इस तरह की बयानबाजी करके राजनीति करे।