-
Advertisement
गांधी चौक पर जलाई चाइनीज सामान की होली
बिलासपुर। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर इकाई ने आज घुमारवीं के गांधी चौक पर चाइनीज सामान (Chinese goods) की होली जलाई और शी जिनपिंग का पुतला जलाया। यह कार्यक्रम बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा की अगुवाई में संपन्न हुआ। घुमारवीं के दुकानदारों को चाइनीस सामान ना बेचने और स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। पुतला जलाने के बाद बजरंग दल ने पूरे बाजार में पत्रक वितरण भी किया।अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश आत्मनिर्भरता (Self reliance) की तरफ बढ़ रहा है। स्वदेशी अपनाने के लिए आज सभी लोगों को प्रेरित करने का कारण यह है कि हम सभी लोग सुबह से लेकर शाम तक अनगिनत चाइनीज समान का प्रयोग करते हैं चाहे वे हमारे बाथरूम में हो या रसोई घर में हो। हम भारत के नागरिक उन लोगों का आर्थिक मजबूती कर रहे हैं जो भारत के जवानों को बॉर्डर पर मार रहे हैं। वह हमारी जमीन को अपना बनाने के लिए अग्रसर हैं। इससे भारत का पैसा उनके देश के काम आ रहा है वह उसी पैसे का प्रयोग करते हुए व भारत माता को टुकड़े करने पर उतारू हैं।भारत की सरकार डब्ल्यूटीओ के कानून के तहत उनसे पूर्णत व्यापार बंद नहीं कर सकती, लेकिन भारत का नागरिक होने के नाते हम सभी लोगों का उत्तर दायित्व बनता है कि हम उनका आर्थिक बहिष्कार करें अपने स्वदेश में बनी हुई वस्तुओं को खरीदें ताकि भारत का पैसा भारत में रहे और भारत की उन्नति व तरक्की में लगे।