-
Advertisement
Himachal में पहली जुलाई से नहीं खुलेंगे School, शिक्षा मंत्री बोले – केंद्र की गाइडलाइन का करेंगे इंतजार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली जुलाई से स्कूल (School) नहीं खुलेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में छात्रों को कोरोना संक्रमण के जाल में सरकार नहीं धकेल सकती है। केंद्र की गाइडलाइन (Center guideline) आने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल शिक्षकों को स्कूल बुलाने पर भी जुलाई में ही फैसला होगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अभी सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षाएं नहीं करवाई हैं। स्थिति सामान्य नहीं हुई तो स्कूलों में छुट्टियों में को बढ़ाया भी जा सकता है।
ये भी पढ़ें – जुलाई में खुल सकते हैं School और कॉलेज, प्रस्ताव तैयार- पहले चरण में बुलाए जाएंगे शिक्षक
इस मामले में उच्च शिक्षा निदेशक का कहना है कि अगर केंद्र सरकार अगर जुलाई के पहले सप्ताह स्कूलों को खोलने को हरी झंडी देती भी है तब भी स्कूलों को सैनिटाइज करने में समय लगेगा। ऐसे में 15 जुलाई तक स्कूलों को खोलना मुश्किल रहेगा। लिहाजा, सरकार पहले शिक्षकों को स्कूलों में बुलाएगी। इसके बाद शिक्षकों के सहयोग से शारीरिक दूरी (Physical distance) बनाकर बच्चों को स्कूलों में बुलाने की योजना तैयार की जाएगी। पहले बड़ी कक्षाओं के बच्चों को ही बुलाया जाएगा। छोटे बच्चों को लेकर हालात सामान्य होने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। संभावित है कि सरकार पहले प्रदेश के ग्रीन जोन (Green zone) वाले करीब 100 शिक्षा खंडों में ही स्कूलों को खोलेगी। इन स्कूलों में भी एक साथ सभी बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। गौर हो कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन 1.0 से ही स्कूल बंद हैं। हिमाचल में स्कूलों में तीन बार सरकार ने छुट्टियां बढ़ाई हैं।