-
Advertisement
Kiratpur to Manali फोरलेन निर्माण में एक और टनल के मिले दोनों छोर
मंडी। कीरतपुर से मनाली फोरलेन निर्माण के लिए सरकार( Govt) द्वारा बनवाई जा रही 10 टनलों में से आज दूसरी टनल( Tunnel) का ब्रेकथ्रू हो गया और टनल के दोनों छोर आपस में मिल गए। यह ब्रेकथ्रू( Breakthrough) एनएचएआई (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने बटन दबाकर किया। यह टनल रैंसनाला से दवाड़ा तक बनी है जिसकी कुल लंबाई 1.8 किमी है। दो वर्षों के बाद इस टनल के दोनों छोर आपस में मिल गए। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने कम समय में बेहतर काम करने के लिए एफकॉन कंपनी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2018 में इन टनलों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जिसमें से सबसे लंबी टनल का ब्रेकथ्रू गत वर्ष हो गया था जबकि दूसरी टनल का ब्रेकथ्रू आज हुआ है। 2600 करोड़ की लागत से बनने वाली इन टनलों का निर्माण कार्य सितंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इस तय समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: शराब पीकर अपने ही घर में मचा रहा था हुड़दंग, शायद इसके बाद माथा पटकेगा
बता दें कि कीरतपुर से मनाली तक बनने वाले फोरलेन में यह सबसे अहम और चुनौतीपूर्ण कार्य है। मंडी जिला की भौगोलिक परिस्थितियो को देखते हुए यहां 10 टनलों के माध्यम से फोरलेन निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को एफकॉन्स कंपनी कर रही है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी टनल की लंबाई 19 किमी है जिसमें से 15 किमी का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाकी कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टनल एनएटीएम तकनीक के माध्यम से बनाई जा रही हैं जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इस मौके पर एनएचएआई और एफकॉन्स कंपनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी और इंजीनियर भी मौजूद रहे। बता दें कि इसी महीने प्रोजेक्ट की तीसरी टनल का ब्रेकथ्रू करवाने पर कार्य चल रहा है।